Tuesday 2 June 2020

'बायकॉट चाइनीज' पहल के विरोध में 'मोबाइल भी फेक दो' का तर्क..


रिमूव चाइना ऐप की तेजी से बढ़ रही लोकप्रियता।


'रिमूव चाइना ऐप' नाम से चाइनीज ऐप को चिन्हित कर उन्हें हटाने का एक ऐप आया है। इस पर कुछ मित्र ज्यादा समझदारी दिखाते हुए तर्क दे रहे कि मोबाइल भी चाइनीज है फेक दो, उपयोग बन्द कर दो।

उनसे कहना है "हे जड़बुद्घि महामानव जिस प्रकार आपने ऐप हटाने वाली पहल का काट ढूंढने के लिए अपने मस्तिष्क को कष्ट देकर तुरंत मोबाइल ही को हटाने का तर्क तैयार कर लिया।
ठीक उसी प्रकार पहले थोड़ी सामान्य सी बुद्धि प्रयोग कर व्यावहारिकता पर विचार करते कि जिस फोन टीवी या कोई वस्तु को हटाने की आप बात कर रहे। चीन ने उसके पूरे पैसे वसूल लिए है तो अब जब तक उसमे सांस बची है उसपे चढ़े रहिए।

रही बात ऐप की तो इससे चीन कि निरंतर कमाई होती रहेगी साथ ही चाइनीज ऐप पर गोपनीयता और डाटा हमेशा संदेह के घेरे में ही रही है।

अतः जानबूझ कर अपनी सुरक्षा और धन दोनों से क्यों हाथ धोना। आपसे आग्रह कुछ सार्थक करने हेतु भी बुद्धि प्रयोग करें। हर बार मोदी और भाजपा वाले चश्मे से ना देखें क्योंकि ये अंधविरोध कई अंधभक्त तैयार करेगा।😀🙏🏻
बुरा ना मानो क्योंकि इसमें कुछ बुरा नहीं है।

No comments:

Post a Comment

विराट फॉर्म का वनवास एक दिन समाप्त होगा

आज मैच देखना शुरू किया नींद आ गई, पहली पारी बीतने के कुछ देर बाद नींद खुली। स्कोर देखा तो आरसीबी ने 23 अप्रैल वाला अपना इतिहास कायम रखा था। ...