Saturday 23 April 2022

विराट फॉर्म का वनवास एक दिन समाप्त होगा



आज मैच देखना शुरू किया नींद आ गई, पहली पारी बीतने के कुछ देर बाद नींद खुली। स्कोर देखा तो आरसीबी ने 23 अप्रैल वाला अपना इतिहास कायम रखा था। 

जब हाईलाइट देखा तो पता चला कोहली लगातार दूसरी बार बिना खाता खोले पहली गेंद पर आउट हुआ है। लेकिन सबसे ज्यादा कुछ खटका तो आउट होने के बाद कोहली के चेहरे का हावभाव। देख कर लगा जैसे आत्मविश्वास बिल्कुल टूट चुका है। कोहली को अंडर19 के समय से देखता आ रहा। कोशिश करता हूं एक भी पारी ना चुकूं। इन 14 वर्षों विराट को पहली बार इतना लाचार देखा है। 



जब आप बहुत बड़ी छवि वाले होते हो, लोग आपको आदर्श मानते हों तो अंदर लाख उथल पुथल होने के बावजूद सार्वजनिक रूप से आप खुद को स्थित और मजबूत दिखाने की कोशिश तो करते हो किंतु आपकी आंखे और चेहरे का हावभाव आपका साथ नहीं देते।
ऐसा ही कुछ देखने को मिला जब डगआउट में बैठे कोहली पर कैमरा गया और हर्षल पटेल ने बड़ी स्क्रीन की तरफ इशारा करते हुए कोहली को इत्तिला किया। इसके बाद कोहली के चेहरे की झूठी हंसी एक प्रशंसक के रूप में आपको बहुत दुखी करने वाली थी। इसके बाद कोहली ने कोच संजय बांगर और साथी खिलाड़ियों से मजाकिया लहजे कुछ बातें कर खुद को सामान्य दिखाने की पूरी कोशिश की। लेकिन चेहरे की भाव भंगिमाओं से साफ झलक रहा था, मैदान पर कभी हार ना मान कर हमेशा डटे रहने वाला योद्धा आज बुरी तरह हताश है।


अक्सर छोटी सी पंक्ति में भी कई इमोजी का प्रयोग करता हूं, लेकिन आज अपनी भावनाओं को व्यक्त करने के लिए कोई इमोजी समझ नहीं आ रही। बस आशा है 14 वर्षों बाद राम वनवास से लौटे थे अपना चैंपियन भी पुराने रंग में लौटेगा जरूर।
✍️ Sanny Kumar Mishra

No comments:

Post a Comment

विराट फॉर्म का वनवास एक दिन समाप्त होगा

आज मैच देखना शुरू किया नींद आ गई, पहली पारी बीतने के कुछ देर बाद नींद खुली। स्कोर देखा तो आरसीबी ने 23 अप्रैल वाला अपना इतिहास कायम रखा था। ...